12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापता बच्चे का शव सिलदिलिया पहाड़ से मिला

पुलिस को आशंका है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गयी है.

हरिहरगंज. पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पचमो गांव के लापता 10 वर्षीय बालक नीरज कुमार का शव सोमवार की देर रात्रि बिहार के गयाजी जिले के बोदी बिगहा थाना क्षेत्र स्थित सिल्दीलिया पहाड़ के जंगल से बरामद किया गया. झाड़ी में शव रस्सी से बंधा मिला. पुलिस को आशंका है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गयी है. जानकारी के अनुसार नीरज 12 अक्टूबर को घर से घूमने निकला था, लेकिन देर रात्रि तक वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सनहा हरिहरगंज थाना में दर्ज करायी थी. बोदी बिगहा थाना व पथरा पिकेट पुलिस को सूचना मिली कि जंगल में एक बच्चे का शव पड़ा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को बरामद किया. पहचान पचमो गांव के उदय साव के पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुयी. शव से बदबू आने के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या कई दिन पहले की गयी है. बोदी बिगहा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गयाजी भेज दिया है. हरिहरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी. पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है. घटनास्थल बिहार व झारखंड की सीमावर्ती इलाका स्थित है. दर्दनाक घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. तैलिक साहू समाज के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामदास साहू, जिला अध्यक्ष ललन साहू तथा हरिहरगंज प्रखंड अध्यक्ष विश्वदीप कुमार ने संयुक्त रूप से पुलिस प्रशासन से मांग की है कि घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाय, नहीं तो समाज के लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे. साथ ही प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा व सुरक्षा की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel