मेदिनीनगर. कोयल नदी में नहाने के क्रम में गुरुवार को दो नाबालिग डूब गये थे. दोनों नाबालिग का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. टीओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार में बताया कि गुरुवार दोपहर में कोयल नदी में नहाने के क्रम में दो नाबालिक डूब गये थे. दोनों का शव बरामद कर लिया गया है. इसमे 12 वर्षीय सैफ का शव शुक्रवार के सुबह में हमीदगंज स्थित पानी प्लांट के पास से बरामद किया गया था. जबकि 14 वर्षीय आमिर का शव शनिवार सुबह में चैनपुर थाना क्षेत्र के बोकया कोयल नदी तट से बरामद किया गया है. मालूम हो कि गुरुवार दोपहर के बाद शहर थाना क्षेत्र के पहाड़ी मोहल्ला चनवारी घाट पर कुंड मोहल्ला के 14 वर्षीय आमिर एवं 12 वर्षीय सैफ कोयल नदी में अपने मां व एक दोस्त के साथ नहाने गया था. इसी क्रम में दोनों नाबालिक नदी के तेज बहाव में डूब गये. बाद में मामले की जानकारी टीओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान को दी गयी थी. सूचना पाते ही प्रभारी इंद्रदेव पासवान अपने दलबल के साथ कोयल नदी में पहुंचकर खोज बीन करना शुरू कर दिये थे. दोनों युवक का शव खोजने का प्रयास किया गया. लेकिन गुरुवार रात तक शव नहीं मिला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

