24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनपीयू में आउटसोर्सिंग कंपनी के चयन के लिए निकला टेंडर रद्द

जांच रिपोर्ट में प्रक्रिया का पालन नहीं करने का उल्लेख

मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनी के चयन के लिए निकाला गया टेंडर छह माह बाद रद्द कर दिया गया. पलामू आयुक्त सह नीलांबर-पीतांबर विवि के प्रभारी कुलपति बालकिशुन मुंडा को टेंडर में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. इसके बाद कुलानुशासक डॉ केसी झा की अध्यक्षता में छह सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गयी थी. कमेटी ने जुलाई के दूसरे सप्ताह में रिपोर्ट सौंपी. जिसके बाद टेंडर रद्द कर दिया गया. जांच कमेटी ने रिपोर्ट में बताया है कि टेंडर में प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. नवंबर 2023 में आउटसोर्सिंग कंपनी के चयन के लिए टेंडर निकाला गया था. चार दिसंबर टेंडर डालने की अंतिम तिथि थी. 12 दिसंबर को टेंडर खुलना था. चार दिसंबर तक एसके सिक्योरिटी, मेसर्स फ्रंटलाइन, मेसर्स शिवा प्रोटेक्शन, एसआइस व मेसर्स राइडर ने टेंडर डाला था. लेकिन अपरिहार्य कारण बताकर करीब एक सप्ताह 19 दिसंबर तक टेंडर डालने की समय सीमा बढ़ा दी गयी. 19 दिसंबर तक दो और लोगों ने टेंडर डाला. जिसमें मेसर्स रिद्धि सिद्धि व एक अन्य शामिल थे. 13 फरवरी 2024 को टेंडर खोला गया. इसकी प्रक्रिया पांच मार्च तक पूरी कर ली गयी. विवि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिद्धि सिद्धि कंपनी को फाइनल कर दिया गया था.

कैसे की गयी थी गड़बड़ी :

विवि सूत्रों के अनुसार एसआइएस कंपनी ने 10,732 रुपये रेट कोट किया था. इसी कंपनी को टेंडर कमेटी ने फाइनल भी किया था. लेकिन इसी बीच टेंडर डालने की समय सीमा बढ़ा दी गयी. इसके बाद रिद्धि सिद्धि कंपनी द्वारा 10731.80 पैसा कोट कर टेंडर डाला गया. मात्र 20 पैसे के अंतर में ही रिद्धि सिद्धि कंपनी को टेंडर दे दिया गया. जिसे लेकर वर्तमान वीसी सह आयुक्त बाल किशुन मुंडा के पास शिकायत की गयी थी.

कौन-कौन थे जांच कमेटी में :

कुलानुशासक डॉ केसी झा की अध्यक्षता में गठित छह सदस्यीय जांच कमेटी में सहायक वाणिज्य कर आयुक्त सहित योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मोहिनी गुप्ता, जीएलए कॉलेज के प्राचार्य डॉ आइजे खलखो, जनता शिवरात्रि कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडेय व एसएसजेएसएन नामधारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद पाठक शामिल थे.

नये टेंडर की प्रक्रिया जल्द :

एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ एसके मिश्रा ने बताया कि आउटसोर्सिंग को लेकर पूर्व में निकाले गये टेंडर को रद्द कर दिया गया है. नये टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें