सतबरवा.सोमवार को अंचल कार्यालय में सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की की अध्यक्षता में बैठक हुई. सतबरवा स्थित प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य रणधीर कुजूर, अंचल निरीक्षक अनीश सिंह, राजस्व उप निरीक्षक विकास मिंज, शीतल कुमार, राहूल, जितेंद्र मौजूद थे. बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य रणधीर कुजूर ने बताया कि कॉलेज की लगभग 24 एकड़ भूमि है. कॉलेज की इस भूमि पर थाना भवन, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पेंशनर भवन, बीआरसी भवन, जल मीनार सहित अन्य विभाग का भवन बना दिया गया है, जो पूर्ण रूप से अवैध है. इस तरह करीब 10 एकड़ कॉलेज की भूमि का अतिक्रमण कर लिया गया है. कुछ वर्षों से कॉलेज की भूमि पर ही साप्ताहिक हाट-बाजार लग रहा है. प्राचार्य ने जमीन से अतिक्रमण हटाने का आग्रह सीओ से किया है. बैठक में सीओ ने बताया कि जो भवन का निर्माण कॉलेज की भूमि पर हुआ है, उसे स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है. प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय के डायट के भवन का निर्माण कार्य शुरू होना है. इससे पूर्व साप्ताहिक हाट-बाजार को दूसरे जगह शिफ्ट करने की जरूरत है. सीओ ने बताया कि बाजार लगाने के लिए भूमि की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है