21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में एक प्रवासी मजदूर की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

जिले के नौडीहा बाजार इलाके में सोमवार को बाहर से आये 30 वर्षीय एक मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है. नौडीहा प्रखंड के चिकित्सा अधिकारी डॉ शंकर प्रसाद ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर वह मजदूर को देखने पहुंचे, मगर उसके पहले ही वह दम तोड़ चुका था. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है.

पलामू : जिले के नौडीहा बाजार इलाके में सोमवार को बाहर से आये 30 वर्षीय एक मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है. नौडीहा प्रखंड के चिकित्सा अधिकारी डॉ शंकर प्रसाद ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर वह मजदूर को देखने पहुंचे, मगर उसके पहले ही वह दम तोड़ चुका था. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है. साथ ही कई पहलुओं पर जांच-पड़ताल भी कर रही है.

Also Read: पलामू में तीन लोगों ने दी कोरोना को मात, गाजे-बाजे के साथ दी गयी अस्पताल से विदाई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मजदूर बाहर से आया था और जमीन पर गिरकर अचानक तड़पने लगा. उसकी स्थिति को देखते हुए आसपास के लोगों ने पुलिस एवं चिकित्सक को तत्काल सूचना दी, लेकिन जब तक वह पहुंचते मजदूर की मौत हो चुकी थी. इस संबंध में डॉ शंकर प्रसाद ने बताया कि अंत्यपरीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मौत की असली वजह क्या है. स्थानीय लोगों ने कोरोना संक्रमण का काल होने से प्रवासी मजदूर की मौत पर तरह-तरह की आशंकाएं भी व्यक्त कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड में फिर नक्सली हमला, पलामू में टीएसपीसी ने सड़क निर्माण कंपनी के दो जेसीबी फूंके

नौडीहा बाजार थाना के सहायक उपनिरीक्षक शशि शेखर ने बताया कि मजदूर की शिनाख्त अबतक नहीं हो पायी है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मजदूर को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और वह अपनी कमजोर होती आवाज से कुछ बोल रहा था. पुलिस ने बताया कि मजदूर किस राज्य से आया था. इसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें