21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में तीन लोगों ने दी कोरोना को मात, गाजे-बाजे के साथ दी गयी अस्पताल से विदाई

पलामू में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों ने इस जंग को जीतकर पूर्णरूपेण स्वस्थ हो गये हैं. तीनों की जांच रिपोर्ट तीसरी बार निगेटिव आने के बाद शनिवार को उन्हें तुंबागाड़ा स्थित कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी. जिले के उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरि ने तीनों को शुभकामनाएं देते हुए घर भेजा.

मेदिनीनगर/सतबरवा : पलामू में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों ने इस जंग को जीतकर पूर्णरूपेण स्वस्थ हो गये हैं. तीनों की जांच रिपोर्ट तीसरी बार निगेटिव आने के बाद शनिवार को उन्हें तुंबागाड़ा स्थित कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी. जिले के उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरि ने तीनों को शुभकामनाएं देते हुए घर भेजा.

Also Read: बेतला नेशनल पार्क में जीवाणु संक्रमण का खतरा, सैनिटाइजेशन का काम शुरू

मालूम हो कि लेस्लीगंज प्रखंड क्षेत्र के जुरू पंचायत के इटहे गांव के तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सतबरवा के तुम्बागाड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में रखा गया था. विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उन तीनों का इलाज चल रहा था. कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने की रिपोर्ट आने के बाद तीनों व्यक्तियों को ससम्मान घर भेजा गया.

एक सादे समारोह में पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कोरोना मुक्त तीनों व्यक्तियों को फूलों का गुलदस्ता, वस्त्र, सैनेटाइजर, मास्क, फल एवं मिठाइयां देकर अस्पताल से विदा किया. इस दौरान पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धून व पारंपरिक गीत-नृत्य के बीच उनपर पुष्पवर्षा करते हुए उन्हें विदा किया गया. तीनों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए एम्बुलेंस से लेस्लीगंज प्रखंड क्षेत्र के जुरू पंचायत स्थित उनके घरों तक पहुंचाया गया.

Also Read: Covid-19 : CM हेमंत से मिले मैत्री के चेयरमैन टी श्रीनिवास राव, दिये एक लाख मास्क

उपायुक्त डॉ अग्रहरि ने उन तीनों के बेहतर स्वास्थ्य व सुनहरे भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा प्राप्त गाइडलाइन के अनुरूप इन्हें च्यवनप्राश, दूध, विटामिन-सी की टैबलेट, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, काढ़ा इत्यादि पारंपरिक दवाएं दी जा रही थी. जिसका सकारात्मक असर हुआ. उपायुक्त ने उन तीनों व्यक्ति से समाज में सकारात्मक भाव से अपना अनुभव साझा करने को कहा.

सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी ने बताया कि कोरोना मुक्त या स्वस्थ होने के बाद भी उन तीनों को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंइन में रहने को कहा गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का सुझाव दिया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel