पांडू.
इन दिनों जंगली जानवर पानी की तलाश में भटक कर गांव की ओर आते हैं और कुत्ते उन्हें अपना शिकार बना ले रहे हैं. शुक्रवार की दोपहर एक हिरण पानी की तलाश में बांकी नदी पहुंचा. इसी बीच कुत्तों की नजर उस पर पड़ी. कुतों ने हमला कर उसे घायल कर दिया. घायल हिरण भागते हुए कुंडवा खुर्द पहुंचा. इसकी जानकारी भटवलिया के लोगों को मिली. जिसके बाद मुखिया मदन राम, अजय बैठा सहित कई लोग कुंडवा खुर्द गये और घायल हिरण को भटवलिया ले आये. इसकी सूचना पांडू थाना को दी गयी. थाना प्रभारी कुमार सौरभ अपनी टीम के साथ भटवलिया गांव पहुंचे और घायल हिरण को लेकर विश्रामपुर पशु चिकित्सा केंद्र गये. उस समय वहां चिकित्सक मौजूद नहीं थे. सूचना के 30 मिनट बाद चिकित्सक पहुंचे. तब तक हिरण की मौत हो चुकी थी. पोस्टमार्टम के बाद थाना प्रभारी ने मृत हिरण को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया. वन विभाग ने उसे दफना दिया.