हरिहरगंज. शहर के सीता प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में शुक्रवार को राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर माहौल पूरी तरह से खेलमय रहा. महिला व पुरुष दोनों वर्ग के पहलवानों का जमावड़ा हरिहरगंज में उमड़ पड़ा. प्रतियोगिता में भाग लेने आये सभी पहलवानों का वजन किया गया. कुश्ती संघ के संरक्षक विश्वनाथ सिंह ने बताया कि हरिहरगंज में पहली बार इतने बड़े स्तर पर प्रतियोगिता होने से लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि शनिवार व रविवार को पहलवान अलग-अलग वज़न वर्ग में अखाड़े में उतरेंगे और जोरदार मुकाबले देखने को मिलेंगे. प्रतियोगिता में कई ऐसे नामी पहलवान भाग ले रहे हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है. उन्होंने बताया कि विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले पहलवानों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा अवसर मिलेगा. आयोजन को सफल बनाने में कुश्ती संघ के कंधा सिंह, रंजीत बहादुर सिंह, समाजसेवी राजीव रंजन, रॉबर्ट गुप्ता, विश्वदीप गुप्ता, निरंजन प्रसाद, शशि गुप्ता, संजय गुप्ता, संतोष प्रजापति, मुन्ना विश्वकर्मा, गंगा जायसवाल सहित कई लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

