किन्नी बीएड कालेज में समारोह का आयोजन मेदिनीनगर. झारखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चैनपुर प्रखंड के शाहपुर-गढवा मार्ग के किन्नी स्थित कुंवर पिरथी नाथ सिंह बीएड कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में निबंध, भाषण, पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता हुआ. महाविद्यालय के अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह व प्राध्यापकों ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह की शुरुआत की. मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस झारखंड की गौरवशाली यात्रा, सांस्कृतिक धरोहरों व प्राकृतिक संपदाओं का प्रतीक है. जो हमें अपने राज्य की एकता व प्रगति पर गर्व करने का भाव जगाता है. प्राध्यापक डॉ चंदन कुमार गुप्ता ने कहा कि झारखंड की समृद्ध संस्कृति हमारे राज्य की पहचान व प्रगति का प्रतीक है. 15 नवंबर तक महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. मौके पर प्राचार्य डॉ रवींद्र प्रताप सिंह, महानंद महतो, नंदलाल विश्वकर्मा, अजय कुमार, अजयधर द्विवेदी, संतोष चंद्रवंशी, संजीव कुमार, विक्रम देव, अंशुद सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

