21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा देता है खेल : कुलपति

राष्ट्रीय खेल दिवस पर नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

राष्ट्रीय खेल दिवस पर नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

प्रतिनिधि, नीलांबर-पीतांबर

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन हुआ. महोत्सव में विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. अतिथियों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया. मालूम हो कि मेजर ध्यानचंद जी के जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. मुख्य अतिथि कुलपति डा दिनेश कुमार सिंह ने महोत्सव का उदघाटन किया. उन्होंने मेजर ध्यानचंद जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला. कहा कि उनके आदर्श जीवन से अनुशासन, सादगी व मेहनत की सीख मिलती है.उन्होंने कड़ी मेहनत कर खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बनायी और उन्हें हाकी के जादुगर की उपाधी दी गयी.कुलपति ने कहा कि युवाओं को आल राउंडर होना चाहिए. पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी पारंगत होने की आवश्यकता है.खेल से जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है. जीवन के सर्वांगीण विकास का मुख्य आधार खेल है. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को डिजिटल गतिविधियों के अलावा खेल के मैदान से भी जुड़ना होगा. मोबाइल व कंप्यूटर हमें ज्ञान दे सकते हैं, लेकिन जीवन में ऊर्जा, साहस और संघर्षशीलता खेल से ही प्राप्त होता है. जीवन में खेल के महत्व को समझे और उसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाये. विशिष्ट अतिथि छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. एसके पांडेय ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है. मेजर ध्यानचंद के आदर्श जीवन दर्शन को आत्मसात करने की जरूरत है. खेल की भावना से खेलना चाहिए. हार-जीत दोनों ही जीवन के अनुभव है. लेकिन वास्तविक खिलाड़ी वही है जो हार से सीख लेकर जीत की ओर मजबूती के साथ आगे बढ़ता है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को महोत्सव के दौरान खेल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया. डा संगीत कुजुर ने विषय प्रवेश कराया. महोत्सव के अवसर पर छात्र-छात्राओं को अनुशासन व खेल भावना की शपथ दिलायी गयी.मौके पर योद्ध सिंह नामधारी,जीएलए, पांकी एमके, गढ़वा के एसएसजेएसएन, तरहसी के एसएसएमएस कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel