10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल महोत्सव से जमीनी स्तर के युवाओं को मिलेगा अवसर : वीडी राम

सांसद खेल महोत्सव का आयोजन दो नवंबर से 14 दिसंबर तक होगा.

सांसद खेल महोत्सव का आयोजन दो नवंबर से 14 दिसंबर तक होगा.

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

सांसद वीडी राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र में खेल के विकास व खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है. संसदीय क्षेत्र के विभिन्न खेल मैदानों में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होगा. दो नवंबर से महोत्सव की शुरुआत होगी. इसका समापन 14 दिसंबर को होगा. सांसद श्री राम शनिवार को शहर के शांतिपूरी मुहल्ला स्थित आवास पर प्रेस कांफ्रेंस में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खेल महोत्सव में बालक-बालिका 1208 टीमें हिस्सा लेगी. संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंडों में खेल आयोजन के लिए खाका तैयार किया गया है. उनका प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभा को निखारा जाये. खिलाड़ियों को खेल का बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिले. महोत्सव के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. सांसद श्री राम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सोच है कि ग्रास रूट के युवाओं के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर दिया जाये. इस महोत्सव की सफलता के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार व तैयारी की जा रही है. महोत्सव में फ़ुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, खोखो,कबड्डी सहित अन्य आठ प्रकार के खेल का आयोजन किया जायेगा. महोत्सव में बड़गड़ प्रखंड के अलावा अन्य कई प्रखंडों से बालिका टीम उत्साहित होकर भाग ले रही है. महोत्सव को लेकर 29 अगस्त से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था. महोत्सव के सफल आयोजन में 15 लाख से अधिक खर्च होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ युवा, स्वस्थ समाज से विकसित का सपना साकार हो पायेगा. प्रतिभावान खिलाड़ियों को जिला ही,नहीं राज्य व देश स्तर पर भेजा जायेगा. उत्कृष्ट प्रदर्शन करन वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा. सांसद श्री राम ने कहा कि खेल के दौरान खेल के मैदान में सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. जिसमें एंबुलेंस, चिकित्सक की टीम, पेयजल की सुविधा, ग्लूकोंडी के अलावा भी अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, शिवकुमार मिश्रा,ईश्वरी पांडेय, अलख दुबे समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

खेल प्रतियोगिता की तिथि व स्थल निर्धारित

वालीबॉल प्रतियोगिता गढ़वा स्थित रामासाहू स्टेडियम में 13 व 14 नवंबर को होगी. जबकि पलामू में हेरिटेज स्कूल में 13 से 15 नवंबर तक प्रतियोगिता होगी. पलामू व गढ़वा जिले के टीम के बीच 16 नवंबर को वॉलीबॉल प्रतियोगिता किया जायेगा. कबड्डी प्रतियोगिता 13 व 14 नवंबर को पलामू जिले के जीएलए कालेज मैदान, गढ़वा जिला के रामासाहू स्टेडियम में 15 नवंबर, भवनाथपुर स्कूल के मैदान में 16 व 17 नवंबर को होगी. 18 नवंबर को जीएलए कॉलेज मैदान में पलामू व गढवा की टीम खेलेंगी. 16 नवंबर को पुलिस स्टेडियम में खोखो,गढ़वा टाउनहाल में 18 व 19 नवंबर को कराटे, पलामू क्लब में 16 नवंबर को कराटे व 30 नवंबर को जुड़ों प्रतियोगिता होगी. सात से नौ दिसबर तक पलामू क्लब में बैडमिंटन 29 नवंबर को गढ़वा के रामासाहू स्टेडियम में गदका व मेदिनीनगर में सात दिसंबर को प्रतियोगिता होगी.

मैराथन दौड़ आज

सांसद ने बताया कि खेल महोत्सव की शुरुआत दो नवंबर को मैराथन दौड़ के साथ होगी. रविवार की सुबह 7:30 बजे जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान से मैराथन दौड़ शुरू होगा. इसका समापन पुलिस स्टेडियम में किया जायेगा. सांसद श्रीराम ने मैराथन दौड़ में अधिकाधिक संख्या में युवाओं, प्रबुद्ध जनों व आम नागरिकों से शामिल होने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel