स्वर्गीय बद्री नारायण सिंह नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पाटन. रविवार को प्रखंड के हिसरा बरवाडीह गांव में स्वर्गीय बद्री नारायण सिंह नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पांकी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोज सिंह, प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ डा अमित कुमार झा, थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय, आजाद सिंह, गौतम कुमार सिंह ऊर्फ डब्लू सिंह ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने क्रिकेट टीम से परिचय प्राप्त कर टॉस किया. पलामू फाइटर की टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला लिया. मौके पर पूर्व विधायक बिट्टू सिंह ने कहा कि खेल से युवाओं की छिपी हुई प्रतिभा निखरती है. युवा के अंदर काफी शक्ति है. इससे युवा आगे बढ़ सकेंगे. युवा एक मिट्टी के चाक के समान है. युवकों को अपना हौसला बना कर रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा को जहां भी मेरी जरूरत हो, मदद ले सकते हैं. बीडीओ अमित कुमार झा ने कहा कि खेल के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि आज के युवा पीढ़ी खेल के मैदान में काफी कम नजर आते हैं. जबकि हमारे समय में खेल का मैदान भरा रहता था. कहा की खेल से आत्मविश्वास बढ़ता है. खेल में असफलता मायने नहीं होती है. असफलता को एक चुनौती के रूप में लेना चाहिये. उसे स्वीकार कर आगे बढ़ना चाहिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

