34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मस्जिदों व ईदगाहों में हुई विशेष नमाज, मांगी मुल्क के लिए अमन-चैन की दुआ

पलामू में सोमवार को इस्लाम धर्मावलंबियों ने ईद उल फितर का त्योहार पूरे उल्लास के साथ मनाया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मेदिनीनगर.पलामू में सोमवार को इस्लाम धर्मावलंबियों ने ईद उल फितर का त्योहार पूरे उल्लास के साथ मनाया. रविवार की शाम में चांद दिखायी दिया और मुस्लिम समुदाय के लोग खुशी से झूम उठे. ईद पर्व को लेकर जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही उत्साह देखा गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों व ईदगाह में ईद की विशेष नमाज अदा की. इसके बाद एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी. जिले के सभी मस्जिदों व ईदगाह में नमाज का समय मुकर्रर था. विशेष नमाज से पहले तकरीर हुई. पेश इमाम ने ईद-उल-फितर के महत्व पर प्रकाश डाला. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के छहमुहान स्थित जामा मस्जिद में पेश इमाम मुफ्ती मोहम्मद शाहनवाज कासमी ने नमाज अदा करायी. तकरीर के दौरान पेश इमाम ने कहा कि पवित्र रमजान माह में अल्लाह के बंदों ने रोजा रखा और इबादत व बंदगी की. इसके एवज में अल्लाह ने खुशी मनाने के लिए ईद उल फितर का दिन दिया है. समाज के अमीर व गरीब वर्ग के लोगों को एक साथ मिल कर ईद की खुशी मनाना चाहिए. आर्थिक रूप से सक्षम लोगों को जकात व फितरा निकाल कर गरीबों के बीच बांट देना चाहिए, ताकि वे लोग भी ईद की खुशियों में शरीक हो सकें. उन्होंने कहा कि रमजान माह में रोजा रखने वाले मुसलमानों को इनाम के रूप में ईद का दिन मिला है. ईद का त्योहार आपसी प्रेम व भाईचारा का पैगाम देता है. पर्व के इस पैगाम को आत्मसात करते हुए समाज में बेहतर वातावरण तैयार करने की दिशा में काम करने की जरूरत है. नमाज में शामिल लोगों ने मुल्क की हिफाजत, तरक्की, खुशहाली व अमन-चैन की दुआ मांगी. इसी तरह शहर की छोटी मस्जिद, मदीना मस्जिद, नूरी मस्जिद, मिल्लत मस्जिद, मस्जिद-ए-हेरा में भी ईद की नमाज अदा की गयी. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी. ईद पर्व को लेकर छोटे बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया. छोटे बच्चों ने भी एक दूसरे के गले मिले और मुबारकबाद दी. लोगों ने एक-दूसरे के बीच ईद की खुशियां बांटी. सेवई, लच्छा व अन्य व्यंजन एक-दूसरे को खिला कर खुशी का इजहार किया गया. शहर के पहाड़ी मुहल्ला में ईद पर्व को लेकर मेला जैसा दृश्य था. बच्चों ने उसका भरपूर आनंद उठाया. त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा. सभी मस्जिदों व चौक चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात थे. इसी तरह ग्रामीण इलाकों में भी पूरे उल्लास व उमंग के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel