37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

एसपी सिंह बने एसोसिएशन के अध्यक्ष व उमाशंकर सचिव

रविवार को अखिल भारतीय डाक व आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन का पांचवां द्विवार्षिक अधिवेशन हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मेदिनीनगर. रविवार को अखिल भारतीय डाक व आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन का पांचवां द्विवार्षिक अधिवेशन हुआ. शहर के प्रधान डाकघर के प्रशाल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की. संचालन वीरेंद्र राम ने किया. अधिवेशन में बताया गया कि भारत सरकार ने वित्त विधेयक के साथ आठवां वेतन आयोग में पेंशनरों को शामिल नहीं किया है. इस कारण पेंशनरों को आठवें वेतन आयोग के प्रावधान का लाभ नहीं मिलेगा. इस मामले को लेकर तीन अप्रैल को विरोध प्रदर्शन किया गया. अधिवेशन में शामिल पेंशनरों ने भारत सरकार की इस नीति का पुरजोर विरोध किया. चेतावनी दी गयी कि भारत सरकार इस विधेयक को वापस ले, अन्यथा आंदोलन होगा. अधिवेशन में एसोसिएशन की पुरानी कमेटी को भंग कर अगले सत्र के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया. सर्वसम्मति से सुरेंद्र प्रसाद सिंह को अध्यक्ष व उमाशंकर शर्मा भट्ट को सचिव बनाया गया. गिरिवर राम कोषाध्यक्ष व गिरिवर सिंह कुशवाहा अंकेक्षक बनाये गये. इसी तरह वीएन पांडेय, रामलखन सिंह, रामनरेश राम, कृपाल उरांव, ईश्वरी पांडेय को उपाध्यक्ष, शिवकुमार साह, अखिलेश सिंह, श्याम बिहारी तिवारी, अर्जुन राम को उप सचिव की जिम्मेवारी मिली. रामजन्म ठाकुर संगठन मंत्री और कृष्णा राम व महेंद्र प्रसाद सहायक संगठन मंत्री बने. कार्यकारिणी समिति में भानु प्रताप देव, अरुणेश वर्मा, इंद्रेश्वर उपाध्याय, वीरेंद्र राम, चंद्रधन तिवारी, रामे उरांव, गुलाबचंद उरांव, अखिलेश्वर पांडेय, रामचंद्र चौधरी, एस आलम, मुनेश्वर ठाकुर, कपिलदेव सिंह, बिगन राम सहित 22 सदस्यों को शामिल किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel