20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.दो दिनों में पलामू में छह की मौत, एक नाबालिग लापता

.दो दिनों में पलामू में छह की मौत, एक नाबालिग लापता

प्रभात खबर टीम, मेदिनीनगर. जिले में छठ पूजा की खुशियों के बीच सोमवार को कई दर्दनाक हादसों ने मातम का माहौल बना दिया. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में डूबने, सड़क दुर्घटना और हत्या की अलग-अलग घटनाओं में कुल छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग अब तक लापता है. हुसैनाबाद में डूबे तीन युवक दंगवार ओपी क्षेत्र के पोखराही गांव निवासी रजनीश सिंह चंद्रवंशी (23), नबीनगर थाना क्षेत्र के इटवां गांव निवासी आदर्श चंद्रवंशी (22) और गया जिला के डुमरिया गांव निवासी अंकुश पासवान (23) रविवार शाम छठ खरना के दिन स्नान करने सोन नदी गये थे. बताया जाता है कि अंकुश डूबने लगा, उसे बचाने के प्रयास में आदर्श और रजनीश भी पानी में उतर गये. गहराई अधिक होने के कारण तीनों डूब गये. रविवार रात अंकुश और आदर्श का शव बरामद कर लिया गया, जबकि सोमवार सुबह रजनीश का शव डूमरहथा गांव के समीप सोन नदी से मिला. तीनों युवकों की मौत से उनके गांवों में मातम छा गया। नहर में डूबा नाबालिग अब तक लापता इसी क्षेत्र के विष्णुपुर गांव के पास उतर कोयल नहर में सोमवार शाम छठव्रत के दौरान 15 वर्षीय नैतिक कुमार डूब गया। नैतिक गढ़वा जिला के परिहार गांव का रहने वाला था और अपने नाना के घर छठ व्रत करने आया था. बताया गया कि स्नान के दौरान उसका कपड़ा फंस गया और वह तेज बहाव में बह गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण उसे खोजा नहीं जा सका. घटना की जानकारी मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस, देवरी ओपी पुलिस और अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सर्च अभियान चलाया, लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं चल सका. लेस्लीगंज में सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के सोंस गांव निवासी हेमंत कुमार मेहता अपनी बहन सत्यवंती देवी को बाइक से छठ पूजा में शामिल होने के लिए देलहा गांव ले जा रहा था. रास्ते में जगतपुरवा-तरहसी मार्ग के कमलकेडिया गांव के पास उनकी बाइक की सीधी टक्कर एक वाहन से हो गयी. हादसे में सत्यवंती देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हेमंत को मेदिनीनगर एमएमसीएच में इलाज के दौरान बचाया नहीं जा सका. हेमंत वन विभाग में चयनित हो चुका था और शीघ्र ही नियुक्ति मिलने वाली थी. हरिहरगंज में दुकानदार की हत्या वहीं हरिहरगंज ब्लॉक के समीप वेल्डिंग वर्कशॉप संचालक जसमुद्दीन अंसारी उर्फ नवाब (42) की अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने उन्हें गेट ग्रिल का काम देने के बहाने ब्लॉक के पीछे कर्बला के पास बुलाया था. जब वे पहुंचे, तो उन पर चाकू से हमला कर दिया गया. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी, जो पूर्व विधायक और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद हटायी गयी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel