23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर्षोल्लास के साथ मना श्री सीताराम महोत्सव

हर्षोल्लास के साथ मना श्री सीताराम महोत्सव

मेदिनीनगर. साहित्य समाज चौक के समीप श्री तुलसी मानस मंदिर परिसर में श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ चल रहा है. अधिवेशन के तीसरे दिन गुरुवार को श्रीसीताराम विवाहोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. पंडित प्रेम कुमार मिश्रा के नेतृत्व में श्रीरामचरित मानस का पाठ हो रहा है. भक्ति और उल्लास के माहौल में विवाहोत्सव का रस्म पूरा हुआ. इस दौरान बाजे गाजे के साथ प्रभु श्रीराम की बारात निकाली गई. वृंदावन से पधारी मानस कोकिला ज्ञान्ति तिवारी सहित अन्य महिलाओं ने सिंदूर दान किया और विवाह के मंगल गीत गाया. पाठकर्ता व्यास पंडित प्रेम कुमार मिश्रा ने आज मिथिला नगरीया निहाल सखीया, चारो दुल्हा में बढ़का कमाल सखिया सहित कई गीत प्रस्तुत किया. विवाहोत्सव के बाद श्रद्धालुओं ने श्रीराम दरबार में विधिवत पूजा व आरती किया. पूजा अनुष्ठान में पुजारी पंडित संतोष पाठक, पंडित अंजनी पाठक सक्रिय रहे. विवाहोत्सव में धर्मगुरु सत्यकेतु संजय, यज्ञ समिति के अध्यक्ष भरत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन पांडेय, सचिव मनीष भिवानीया, सच्चिदानंद मिश्रा, प्रियरंजन पाठक, बीरेंद्र प्रसाद, सुशील गुप्ता, संगीता गुप्ता, बबलू पांडेय सहित काफी संख्या महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel