9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, मंदिरों में हुई पूजा

पलामू में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

मेदिनीनगर. पलामू में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के महिला-पुरुष व बच्चों ने दिनभर उपवास रखा और शाम में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की. जिले के प्राय: सभी मंदिरों में जन्माष्टमी की पूजा हुई. कई लोगों ने अपने घरों में भी पूजा का आयोजन किया. मौके पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. मंदिरों में पूजा के लिए शाम सात बजे से ही श्रद्धालु व भक्तजन जुटने लगे थे. भजन-कीर्तन का दौर देर रात तक चला. रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण का उत्सव मनाया गया. भक्तों ने पूजा-अर्चना कर भगवान को भोग लगाया. इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ. शहर के जनकपुरी रामजानकी मंदिर, मां अष्टभुजी मंदिर,रेड़मा काली मंदिर, मनोकामना, शिव शक्ति धाम, सुदना प्राचीन देवी मंडप, शिव शक्ति धाम,छहमुहान स्थित हनुमान मंदिर, मां मंगला काली मंदिर, बाजार स्थित महावीर मंदिर, विष्णु मंदिर, कोयल नदी किनारे स्थित शिव मंदिर, राम जानकी मंदिर सहित अन्य मुहल्ले के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया.

दुर्घटना में नाबालिग की मौत

मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के रांची रोड में टोल प्लाजा के पास 10 वर्षीय नाबालिग आयुष कुमार की सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार 15 अगस्त को अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत हो गयी. नाबालिगक अपने स्कूल से झंडा फहराकर लौट रहा था. तभी सड़क पार करने के दौरान बाइक के धक्के से घायल हो गया. उसे एमएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel