पड़वा. आम जनों की सुविधा के लिए सरकार की ओर से सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत शुक्रवार को प्रखंड के छेछौरी पंचायत से किया गया. शिविर का उद्घाटन पंडवा प्रमुख गीता मेहता, बीडीओ राजीव कुमार, बीपीओ नीती सिन्हा, पंसस सदस्य ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रमुख गीता मेहता ने कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जायेगा. यह शिविर जरूरतमंदों के लिए लाभकारी होगा. बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि पंचायत में शिविर लगने से जरूरतमंद लोगों को सरकार के योजना का लाभ लेने में सुविधा होगी. शिविर में नया राशन कार्ड, जाति, स्थानीय, आय, जन्म मृत्यु आदि प्रमाण पत्र संबंधित आवेदनों लेने के लिए अलग-अलग स्टॉल लगा था. इसके अलावा नामांतरणवाद निष्पादन, भू मापी व सभी प्रकार के पेंशन मामलों का निष्पादन शिविर में किया जायेगा. मौके पर प्रधान सहायक राजेश कुमार, अभिषेक कुमार सिंह,सीआइ सचिन गुप्ता, अमरेश मोची, प्रमोद यादव, अजय कुमार, चंदन कुमार मेहता, अजय कुमार, संजीव गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

