हरिहरगंज. शहर के सतगावां–टंडवा रोड़ स्थित मजार शरीफ के पास ब्लूमिंग बड्स ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य रंजन शर्मा ने छात्राओं को आत्म रक्षा (सेल्फ डिफेंस) का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दौरान सेंसिटिव जॉइंट ह्यूमन बॉडी, बॉक्सिंग ट्रिक, क्लोज कमबैक ड्रिल आदि तकनीकों की जानकारी दी गयी. कक्षा पांच व छह के छात्राओं को प्रशिक्षण देकर आत्मविश्वासी व सजग बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया. मौके पर प्राचार्य श्री शर्मा ने बताया कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना समय की जरूरत है. निदेशक अरुणजय कुमार ने कहा कि स्कूल में समय-समय पर इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है. ताकि छात्राओं में मानसिक व शारीरिक विकास पर जोर दिया जा सके. प्रशिक्षण में प्रियांशु कुमारी, प्रीति कुमारी, चांदनी कुमारी, पल्लवी कुमारी, काजल कुमारी, स्मृति राज, एंजल कुमारी, गोसिया फिरदोष, ज्योति कुमारी, रानी कुमारी, धूप शिखा के अलावे प्रियांशु कुमार, अंकुश कुमार व आशीष कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

