बिना कागजात के रहे उठाव हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के एनएच-139 सरसोत मोड़ पर छतरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार व हरिहरगंज अंचल अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विशेष जांव अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल छह हाईवा ट्रक को विभिन्न दस्तावेजों के अभाव में जब्त किया गया. अंचल अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच के क्रम में तीन हाइवा बिना किसी वैध चालान के पाया गया. पलामू डीएमओ को कार्रवाई के लिए भेजा गया.इसके अलाव अन्य तीन हाइवा चालक से प्रदूषण प्रमाण पत्र, फिटनेस सर्टिफिकेट और टैक्स रसीद चालक द्वारा नहीं दिखाया गया. उक्त सभी हाइवा को मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए पलामू डीटीओ के पास भेजी गयी है. सीओ ने बताया कि जब्त हाइवा पर कहा कि प्रशासन सड़क पर बिना वैध दस्तावेजों के चलने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं. बिना चालान, ओवरलोडिंग या प्रदूषण नियंत्रण नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि अवैध परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगायी जा सके. जब्त हाइवा ट्रक को पथरा ओपी परिसर में रखा गया है. इस जांच अभियान में पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार सहित पुलिस के कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

