8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आध्यात्मिक जीवन निर्माण में शास्त्र सम्मत आचरण जरूरी

इस्कॉन व हरे कृष्णा प्रचार केंद्र ने धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

इस्कॉन व हरे कृष्णा प्रचार केंद्र ने धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रतिनिधि, मेदिनीनगर भगवान श्रीकृष्ण के पावन जन्मोत्सव को लेकर इस्कॉन व हरे कृष्ण प्रचार केंद्र ने अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया. शहर के आइएमए हॉल परिसर में हरे कृष्ण प्रचार केंद्र एवं पुलिस लाइन रोड स्थित हरे कृष्ण निवास में इस्कॉन ने जन्माष्टमी का उत्सव मनाया. दोनों जगहों पर शनिवार की शाम छह बजे के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ. इस दौरान हरिनाम संकीर्तन, आध्यात्मिक नाटक, भजन-कीर्तन व अन्य कार्यक्रम किया गया. शनिवार की रात 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया. पूजा-अर्चना, अभिषेक व आरती के बाद श्रद्धालुओं ने 108 व्यंजनों का भोग लगाया. तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. इससे पहले बद्रिका आश्रम से पधारे इस्कॉन के प्रचारक भक्ति सिद्धांत ने भगवान की कथा का रसपान कराया. उन्होंने कहा कि हरिनाम संकीर्तन से मन व वाणी शुद्ध होता है. प्रभु का नाम ही इस भव सागर से पार होने का सशक्त माध्यम है. ईश्वर की असीम कृपा से यह दुर्लभ मानव शरीर मिला है.उन्होंने कहा कि गुरु परंपरा का अनुकरण करने से ही इष्ट की प्राप्ति होती है. शास्त्र सम्मत आचरण करने से ही आध्यात्मिक जीवन का निर्माण होता है. मायापुर से पधारे गौर धाम दास ने कहा कि जीवन समय अमूल्य है,इसे भगवान की सेवा व भक्ति में लगाना श्रेयस्कर होगा. भगवान श्रीकृष्ण ने जीवों के कल्याण के लिए भक्ति का जो मार्ग दिखाया है, उस पर दृढ़ता पूर्वक चलने की आवश्यकता है. बहुरूप जगन्नाथ दास ने जीवन में सदग्रंथ गीता और भगवतम के महत्व पर चर्चा किया. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. मौके पर नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, अरविंद सिंह, संजय पांडेय,अरविंद नाभ, कालिंद्र सिंह, रूपेश, अभिषेक, मिथिलेश, विकास सिंह, सौरभ कुमार,प्रधान गोपिका, मोनिका,श्रुति,शोभा अग्रवाल,सलोनी, अमृतकेली, शगुन, रीना, ज्योति सहित काफी संख्या में भक्तजन व श्रद्धालु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel