29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पलामू में आवेदन पर साइन के एवज में प्राचार्य मांग रहे थे पैसे, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया जांच का आदेश

पलामू में आवेदन पर साइन (हस्ताक्षर) करने के एवज में 100 रुपये की मांग करने की शिकायत पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है और पलामू डीसी आंजनयेलू दोडे को जांच का आदेश दिया है. सीएम ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Jharkhand News: पलामू जिले के सतबरवा स्थित राजकीयकृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य रामरक्षा प्रसाद द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के आवेदन पर साइन (हस्ताक्षर) करने के एवज में 100 रुपये की मांग करने की शिकायत पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है और पलामू डीसी आंजनयेलू दोडे को जांच का आदेश दिया है. सीएम ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

जांच के बाद कार्रवाई का आदेश

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू डीसी को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के आवेदन पर हस्ताक्षर करने के एवज में पैसे की मांग करने की शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई कर सूचना देने का आदेश जारी किया है, ताकि किसी भी जरूरतमंद को सरकार की कोई भी योजना का लाभ लेने में दिक्कत ना हो. राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो तथा झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है.

Also Read: Deoghar Peda: देवघर के बाबा धाम का पेड़ा लोकल से हुआ ग्लोबल, बहरीन भेजी गयी पहली खेप

सामाजिक कार्यकर्ता अतुल कुमार ने की थी शिकायत

आपको बता दें कि सतबरवा के सामाजिक कार्यकर्ता अतुल कुमार ने गुरुवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, स्पीकर रविंद्र नाथ महतो तथा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को ट्विटर पर टैग पर उन्हें इस मामले की जानकारी दी थी. ट्वीट कर बताया गया था कि राजकीयकृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय, सतबरवा के प्राचार्य रामरक्षा प्रसाद द्वारा सावित्रीबाई फुले बालिका समृद्धि योजना के अलावा पंजीयन तथा नामांकन में अवैध राशि वसूलने के वायरल वीडियो के आधार पर शिकायत की गयी थी. सतबरवा प्रखंड क्षेत्र की 11वीं की दो छात्राओं के अलावा दुलसुलमा पंचायत की 11वीं के विद्यार्थी से नामांकन के लिए पैसे की मांग का आरोप है.

Also Read: बिना नक्शा के बने भवनों को रेगुलराइज करने की मांग, सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड चैंबर को दिया ये आश्वासन

रिपोर्ट : रमेश रंजन, सतबरवा, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें