21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सतगुरु नानक प्रगटया, मिट्टी धुंध जग चानन होया…

गुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व पर शहर में निकली शोभायात्रा

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

सिख समाज हर्षोल्लास पूर्वक गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाशोत्सव मना रहा है. इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कमेटी की ओर से शहर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मंगलवार को बेलवाटिका स्थित गुरुद्वारा से बाजे-गाजे और जयघोषों के साथ शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में सिख समाज के महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए. सुसज्जित रथ पर गुरु ग्रंथ साहिब को विराजमान कर यात्रा आरंभ हुई. रथ के आगे छोटे और बड़े पंज प्यारे चल रहे थे. छोटे पंज प्यारे के रूप में सरदार हरमीत सिंह, सतनाम सिंह, रणवीर सिंह, अंश प्रीत सिंह, राजवीर सिंह जबकि बड़े पंज प्यारे के रूप में सरदार प्रताप सिंह, जरनैल सिंह, उत्तम सिंह, मंजीत सिंह और उपेंद्र सिंह शामिल थे. शोभायात्रा में दशमेश मॉडल स्कूल और गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे भी सम्मिलित हुए. समाज की महिलाएं और पुरुष सड़क की सफाई एवं धुलाई करते हुए फूल बरसा रहे थे. इस दौरान जमशेदपुर से आये रागी जत्था परम ज्योत सिंह और महिला मंडल की सदस्याओं ने कल तारण गुरु नानक आया और सतगुरु नानक प्रगटया, मिट्टी धुंध जग चानन होय जैसे शबदों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया. शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण पंजाब से आये कलाकारों द्वारा किया गया सिख मार्शल आर्ट प्रदर्शन रहा, जिसे लोगों ने खूब सराहा। यात्रा बेलवाटिका चौक, नावाटोली चौक, सुभाष चौक, जिला स्कूल चौक, इंजीनियरिंग रोड, बाजार क्षेत्र, लाल कोठा, शहर थाना रोड, छह मुहान, महात्मा गांधी मार्ग, शहीद चौक और स्टेशन रोड से होती हुई पुनः गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न हुई. शाम में गुरुद्वारा परिसर में गुरु ग्रंथ साहिब का दीवान सजाकर शबद-कीर्तन किया गया। तत्पश्चात गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में गुरु का लंगर आयोजित हुआ. कार्यक्रम में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कमेटी के अध्यक्ष सरदार सतवीर सिंह राजा, सरदार चरण प्रीत सिंह, राजिंदर सिंह बंटी समेत बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel