पांडू. शनिवार को बीडीओ रणवीर कुमार की देखरेख में मुसीखाप पंचायत के उपमुखिया का चुनाव संपन्न हुआ. लोकतांत्रिक तरीके से उपमुखिया का चुनाव कराया गया. वार्ड सदस्य सतवीर सिंह को चुनाव में आठ मत प्राप्त हुआ. जबकि दूसरे अभ्यर्थी राजू शर्मा को चार मत मिला. मालूम हो कि पंचायत की मुखिया पिंकी देवी के निधन के बाद 15 मार्च 2024 से मुखिया का पद रिक्त था.पंचायत के कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने उपमुखिया रुखसाना बीबी को मुखिया का वित्तीय प्रभार दिया था. लेकिन कुछ दिन पहले वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया रुखसाना बीबी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया और उन्हें पदमुक्त कर दिया गया था. शनिवार को उप मुखिया के चुनाव के लिए बीडीओ ने आम सहमति बनाने का प्रयास किया. वार्ड सदस्यों के बीच उपमुखिया के पद को लेकर सहमति नही बनी. इसके बाद चुनाव कराया गया. बीडीओ ने बताया कि उपमुखिया का चुनाव होने के बाद मुखिया के वित्तीय प्रभार के लिए आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

