22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 वर्ष बाद भी नहीं हुई सड़क की मरम्मत, लोग परेशान

22 वर्ष बाद भी नहीं हुई सड़क की मरम्मत, लोग परेशान

हरिहरगंज ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के अररुआ खुर्द स्थित गुप्ता पासवान के घर से कब्रिस्तान रोड होते हुए बेलौदर बसंत यादव के घर तक की सड़क काफी जर्जर हो गयी है. सड़क पर अनगिनित गड्ढे बन गये हैं. इस कारण सड़क पर चलना जोखिम भरा होता है. अब तक कई लोग गिरकर जख्मी हो चुके है. बारिश होने पर गड्ढे में पानी भर जाता है. इस दौरान वाहन चालक व राहगीरों को सड़क से गुजरने में काफी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग से स्कूली बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग गुजरते हैं. वर्ष 2003 में सड़क बनी थी. उसके बाद से अब तक न तो सड़क का पुनर्निर्माण हुआ और न ही मरम्मत ही कराया गया. इस कारण सड़क जर्जर हो गया है. लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन व संबंधित विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. मोहम्मद गुलाम गौस, अजय प्रसाद गुप्ता, गुप्ता पासवान, टुडे आलम, मोहम्मद रजा कादरी, मोहम्मद फैजल रजा, मुन्ना उर्फ आबिद, मोहम्मद फिरदोश आलम सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि बारिश होते ही सड़क पर पानी जमा हो जाता है, जिससे घरों के दरवाजे तक गंदा पानी पहुंच जाता है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी, तो आंदोलन पर विवश होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel