10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धार्मिक अनुष्ठान से समाज में तैयार होता है बेहतर वातावरण : एसपी

चियांकी के बाबा योगिराज पहाड़ी मंदिर में झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम

चियांकी के बाबा योगिराज पहाड़ी मंदिर में झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के चियांकी स्थित बाबा योगीराज पहाड़ी मंदिर में शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर में विशेष अनुष्ठान के साथ झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पूजा अर्चना करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति ने इस तरह के धार्मिक आयोजन की सराहना किया. उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से समाज में बेहतर वातावरण तैयार होता है. पूजा अनुष्ठान व्यक्ति व समाज दोनों के लिए लाभकारी होते हैं. जिस व्यक्ति की पूर्ण आस्था धर्म के प्रति होती है,वही सामाजिक वातावरण को बेहतर बनाने की दिशा में काम करता है. धर्म के प्रति आस्थावान व्यक्ति का सोच हमेशा सकारात्मक होता है.क्योंकि वह धर्म के आधार पर ही कर्म करता है,जो सदैव लाभकारी होता है. एसपी ने मौके पर मंदिर क्लब के पदाधिकारियों ने एसपी को चुनरी व बुके प्रदान कर स्वागत किया. मौके पर एसपी ने चियांकी स्थित बाबा योगीराज पहाड़ी मंदिर के अलौकिक नजारा की सराहना किया. उन्होंने कहा कि धार्मिक दृष्टिकोण से यह मंदिर आस्था का केंद्र है.साथ ही पर्यटन स्थल के रूप में इसे विकसित करने की असीम संभावनाएं हैं. गायक उमाशंकर मिश्र ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel