प्रतिनिधि, मेदिनीनगर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की वार्षिक आमसभा 21 नवंबर को होना है. इस संबंध में सोसाइटी के सचिव डॉ सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि समाहरणालय के ब्लाक ए के सभागार में आमसभा होगी. सोसाइटी के अध्यक्ष पलामू डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से बैठक की कार्यवाही शुरू होगी. उन्होंने बताया कि बैठक में सोसाइटी द्वारा वर्ष 2024-25 में विभिन्न यूनिट द्वारा चलाये गये गतिविधियों व सोसाइटी के आय-व्यय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा. इसके अलावा वार्षिक कार्य योजना तैयार की जायेगी. सचिव डॉ गुप्ता ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा एक्सरे सेंटर,एक एंबुलेंस व तीन मोक्ष वाहन का संचालन किया जाता है. सोसाइटी के विकास के लिए अन्य कार्यों पर विस्तार से चर्चा होगी. वार्षिक आमसभा में रेडक्रॉस सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से भाग लेने की अपील की गयी.सचिव डॉ गुप्ता ने बताया कि आमसभा की सूचना सोसाइटी के पदाधिकारी व सदस्यों को विभिन्न माध्यमों से दी जायेगी.उन्होंने बताया कि सेवा पखवारा के तहत सोसाइटी ने रक्तदान शिविर लगाया.इसके अलावा रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम किया गया. पाटन के जोड़ा गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. मौके पर मुख्य परियोजना निदेशक गिरधारी गर्ग, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, सुधीर अग्रवाल, अमित सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

