16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेडक्रॉस सोसाइटी ने 30 नेत्र रोगियों के बीच बांटा चश्मा

रेडक्रॉस सोसाइटी ने 30 नेत्र रोगियों के बीच बांटा चश्मा

प्रतिनिधि : पाटन गुरुवार को प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव किसैनी के नेत्र रोगियों के बीच चश्मा का वितरण किया गया. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की पलामू इकाई ने गौरमारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिविर लगाया. इसमें आंख के 30 रोगियों के बीच चश्मा वितरण किया गया. सोसाइटी के सचिव डॉ सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि 10 अगस्त को इस गांव में आंख जांच शिविर लगाया गया था. शिविर में 150 लोगों की नेत्र जांच की गयी. इसके बाद उस दिन 120 लोगों को चश्मा उपलब्ध कराया गया था. जांच के दौरान पाया गया था कि 30 लोगों को अधिक पावर के चश्मा की जरूरत है. सोसाइटी ने उन लोगों को आश्वस्त किया था कि उनके आंख के जरूरत के मुताबिक पावर का चश्मा बना कर दिया जायेगा. चार दिसंबर को शिविर लगा कर सोसाइटी ने उन सभी 30 लोगों के बीच चश्मा वितरित किया. पूर्व जिला परिषद सदस्य मुक्तेश्वर पांडेय ने सोसायटी के सेवा कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को नेत्र की ज्योति दिलाना पुण्य का कार्य है. जिन लोगों को नेत्र जांच कर चश्मा उपलब्ध कराया गया, उन्हें अब दैनिक कार्य में सहूलियत होगी. मौके पर सोसायटी के कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार वर्मा, राजू सिंह,बिट्टू कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel