Ration Card e-KYC Jharkhand: मेदिनीनगर (पलामू)-राशन कार्डधारियों के लिए 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. इसके लिए अब गिनती के चार दिन बचे हैं. इसके बावजूद अब तक 71.04 प्रतिशत राशन कार्ड ई-केवाईसी (Ration Card e-KYC) हो पाया है. वर्तमान में 28.96 प्रतिशत लाभुक परिवार के सदस्य ऐसे हैं, जिनका ई-केवाईसी लंबित है. इसमें पीवीटीजी परिवार के सदस्य भी शामिल हैं. जल्द से जल्द राशन कार्ड ई-केवाईसी करा लें, अन्यथा राशन कार्ड से आपका नाम स्वत: कट जाएगा. आप घर बैठे भी ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकते हैं.
घर बैठे कैसे करें Ration Card e-KYC?
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से मेरा e-KYC App डाउनलोड करें, उसके बाद e-KYC For Ration Card पर क्लिक करें. इसके बाद राशनकार्ड नंबर और आधार नंबर डालें, फिर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उसे भरें. सारी जानकारी डालें और Submit करें.
Step-1 सबसे पहले मुझे अपना KYC और आधार Face RD App डालनलोड करना होगा.
Step-2 इसके बाद ऐप खोलें और लोकेशन डालें
Step-3 फिर आधार नंबर, Captcha और प्राप्त OTP दर्ज करना होगा.
Step-4 इसके बाद सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी, फिर e-KYC विकल्प चुनें.
Step-5 जिसक बाद कैमरा ऑन हो जाएगा, फोटो क्लिक करें और सबमिट कर दें.
Step-6 अंत में आपका e-KYC पूरा हो जाएगा.
28 और 29 अप्रैल को लगेगा विशेष कैंप
वित्तीय वर्ष 2024-25 में सोना-सोबरन धोती-साड़ी एवं लुंगी का वितरण 30 अप्रैल तक शत प्रतिशत कर लिया जाना है, लेकिन अब तक 86.61 प्रतिशत ही वितरण हो पाया है. राशन कार्ड ई-केवाईसी और सोना-सोबरन धोती-साड़ी एवं लुंगी वितरण शत प्रतिशत करने के लिए कैंप लगाया जाएगा. 28 और 29 अप्रैल को विशेष कैंप लगाया जाएगा. राशन कार्ड ई-केवाईसी और धोती-साड़ी का वितरण किया जाएगा.
कैंप के लिए चलाएं जागरूकता अभियान
सभी राशन डीलरों को ई-केवाईसी पूर्ण किए जाने और धोती-साड़ी के वितरण से संबंधित सूची उपलब्ध करा दी गयी है. सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 28 और 29 अप्रैल को पंचायतवार/वार्डवार पंचायत भवन एवं निकाय क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक भवन में कैंप आयोजित कर प्राप्त सूची के अनुसार लाभुकों का ई-केवाईसी और धोती-साड़ी वितरण का कार्य करेंगे. इस दौरान संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता अपने ई-पॉश मशीन के साथ उपलब्ध रहेंगे. कैंप के आयोजन के पहले जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से लाभुकों के बीच कैंप आयोजित होने से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Video: झारखंड के नीमडीह में 2 समुदायों में तनाव, दुकानें फूंकीं, पुलिस पर हमला, स्थिति नियंत्रण में