30.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ration Card e-KYC: सावधान! राशन कार्ड ई-केवाईसी के लिए लगेगा कैंप, घर बैठे भी ऐसे कर लें नहीं तो कट जाएगा नाम

Ration Card e-KYC Jharkhand: राशन कार्डधारियों के लिए 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. इसके लिए चार दिनों का ही समय बचा है. शत प्रतिशत ई-केवाईसी के लिए 28 और 29 अप्रैल को विशेष कैंप लगाया जाएगा. इसमें ई-केवाईसी के साथ धोती-साड़ी का भी वितरण किया जाएगा. आप घर बैठे भी ऑनलाइन राशन कार्ड ई-केवाईसी कर सकते हैं.

Ration Card e-KYC Jharkhand: मेदिनीनगर (पलामू)-राशन कार्डधारियों के लिए 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. इसके लिए अब गिनती के चार दिन बचे हैं. इसके बावजूद अब तक 71.04 प्रतिशत राशन कार्ड ई-केवाईसी (Ration Card e-KYC) हो पाया है. वर्तमान में 28.96 प्रतिशत लाभुक परिवार के सदस्य ऐसे हैं, जिनका ई-केवाईसी लंबित है. इसमें पीवीटीजी परिवार के सदस्य भी शामिल हैं. जल्द से जल्द राशन कार्ड ई-केवाईसी करा लें, अन्यथा राशन कार्ड से आपका नाम स्वत: कट जाएगा. आप घर बैठे भी ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकते हैं.

घर बैठे कैसे करें Ration Card e-KYC?

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से मेरा e-KYC App डाउनलोड करें, उसके बाद e-KYC For Ration Card पर क्लिक करें. इसके बाद राशनकार्ड नंबर और आधार नंबर डालें, फिर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उसे भरें. सारी जानकारी डालें और Submit करें.
Step-1 सबसे पहले मुझे अपना KYC और आधार Face RD App डालनलोड करना होगा.
Step-2 इसके बाद ऐप खोलें और लोकेशन डालें
Step-3 फिर आधार नंबर, Captcha और प्राप्त OTP दर्ज करना होगा.
Step-4 इसके बाद सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी, फिर e-KYC विकल्प चुनें.
Step-5 जिसक बाद कैमरा ऑन हो जाएगा, फोटो क्लिक करें और सबमिट कर दें.
Step-6 अंत में आपका e-KYC पूरा हो जाएगा.

28 और 29 अप्रैल को लगेगा विशेष कैंप

वित्तीय वर्ष 2024-25 में सोना-सोबरन धोती-साड़ी एवं लुंगी का वितरण 30 अप्रैल तक शत प्रतिशत कर लिया जाना है, लेकिन अब तक 86.61 प्रतिशत ही वितरण हो पाया है. राशन कार्ड ई-केवाईसी और सोना-सोबरन धोती-साड़ी एवं लुंगी वितरण शत प्रतिशत करने के लिए कैंप लगाया जाएगा. 28 और 29 अप्रैल को विशेष कैंप लगाया जाएगा. राशन कार्ड ई-केवाईसी और धोती-साड़ी का वितरण किया जाएगा.

कैंप के लिए चलाएं जागरूकता अभियान

सभी राशन डीलरों को ई-केवाईसी पूर्ण किए जाने और धोती-साड़ी के वितरण से संबंधित सूची उपलब्ध करा दी गयी है. सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 28 और 29 अप्रैल को पंचायतवार/वार्डवार पंचायत भवन एवं निकाय क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक भवन में कैंप आयोजित कर प्राप्त सूची के अनुसार लाभुकों का ई-केवाईसी और धोती-साड़ी वितरण का कार्य करेंगे. इस दौरान संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता अपने ई-पॉश मशीन के साथ उपलब्ध रहेंगे. कैंप के आयोजन के पहले जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से लाभुकों के बीच कैंप आयोजित होने से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Video: झारखंड के नीमडीह में 2 समुदायों में तनाव, दुकानें फूंकीं, पुलिस पर हमला, स्थिति नियंत्रण में

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

विराट कोहली और रोहित शर्मा

क्या आपको लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट से अभी संन्यास लेना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub