19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सद्भावना दिवस के रूप में मनी राजीव गांधी की जयंती

सद्भावना दिवस के रूप में मनी राजीव गांधी की जयंती

मेदिनीनगर. बुधवार को कांग्रेस भवन में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. कांग्रेसियों ने उनके तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सद्भावना मार्च निकाला गया. विचार गोष्ठी में कांग्रेसियों ने देश के सर्वांगीण विकास में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान के बारे में विस्तार से बताया.कहा कि उन्होंने देश के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया. जिसका लाभ देशवासियों को मिल रहा है.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने की. संचालन अजय साहू ने किया. जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि राजीव गांधी भारत में कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति के अग्रदूत थे. उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया. मतदान की आयु सीमा 21वर्ष से घटाकर 18 वर्ष निर्धारित कर वे युवाओं के चहेता बन गए. मौके पर 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के जिला उपाध्यक्ष विमला कुमारी, श्याम नारायण सिंह,रामाशीष पांडेय, शमीम अहमद राइन, भिखारी राम ,ईश्वरी सिंह, शंकर पांडेय,मिथलेश सिंह,सुरेश पाठक,विद्या सिंह चेरो, सत्येंद्र सिंह, इंदु भगत, जितेंद्र कमलापुरी, शैलेश चंद्रवंशी, नसीम खान, नफीस खान, नंदकिशोर मिश्रा, विपिन कुमार, विकास सिंह, मो शमीम, सुरेंद्र प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel