8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैयतों ने पोंची गांव में फोरलेन का काम रोका

मुआवजे की राशि कम होने का आरोप लगाते हुए कार्य का विरोध

सतबरवा. भारतमाला परियोजना के तहत रांची से विंढ़मगंज तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के तीसरे चरण में लातेहार के उदयपुर से पलामू जिले के भोगू गांव तक भूमि अधिग्रहण कार्य भी कार्य चल रहा है. मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया भी चल रही है. लेकिन सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायत के 22 गांव के रैयत मुआवजे की राशि कम होने का आरोप लगाते हुए कार्य का विरोध कर रहे हैं. जिसके कारण कार्य करा रही कंपनी तथा एनएचएआइ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को कंपनी के कर्मी मशीन के साथ पोंची गांव पहुंचे. इसकी खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में रैयत निर्माण स्थल पर पहुंचकर विरोध करने लगे. विरोध को देखते हुए कर्मियों ने सतबरवा थाना की शरण ली. प्रखंड रैयत संघर्ष समिति मोर्चा के महासचिव संजय यादव ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में अधिग्रहित जमीन के मुआवजे की राशि कम होने के कारण अपर समाहर्ता कोर्ट में करीब 350 से अधिक रैयतों का मामला चल रहा है. जिसमें मोर्चा द्वारा एनएच 98 के तर्ज पर मुआवजे की राशि की मांग की जा रही है. लेकिन कार्य करा रही एजेंसी रैयतों की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहती है. रैयत एकजुट हैं अौर लोकतांत्रिक ढंग से इसका सामना करेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी के लोगों द्वारा कई रैयतों को बार-बार झूठे मुकदमे में फंसाने तथा जेल भेजवाने की धमकी दी जा रही है. विरोध करने पर बार-बार कर्मी सतबरवा थाना पहुंचकर रैयतों की शिकायत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अधिग्रहित जमीन का मुआवजा बाजार भाव से काफी कम है, जिसका रैयत विरोध कर रहे हैं. रैयत महेश प्रसाद ने बताया कि उनकी जमीन फोरलेन सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित की गयी है, लेकिन जिस जगह पिलर गाड़ा गया है, उससे अधिक जमीन लेने का प्रयास किया जा रहा है. थाना प्रभारी विश्वनाथ राणा तथा एएसआइ बसंत दुबे ने बताया कि सड़क निर्माण में लगे कर्मियों को रैयतों की सहमति तथा एलपीसी निर्गत होने तक कार्य नहीं करने की हिदायत दी गयी है. वहीं कंपनी के सुपरवाइजर विनय राय ने बताया कि रैयत की सहमति से ही कार्य किया जा रहा है. मौके पर मोर्चा के संयोजक सुभाष चंद्र बोस, पीतांबर यादव, भोला साहू, बजरंगी साहू, जितेंद्र चौधरी, भोला मेहता, विनोद मेहता, जगन्नाथ लाल, अविनाश कुमार, नितेश्वर सिंह, जलील मियां, ग्राम प्रधान बेचन मुंडा, विजय मुंडा, अनिल सिंह, शिव साहू समेत काफी संख्या में रैयत मौजूद थे. रैयतों के साथ दूसरी बार बैठक करेंगे अपर समाहर्ता फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में मुआवजे की राशि को लेकर आंदोलन को देखते हुए अपर समाहर्ता दूसरी बार सतबरवा प्रखंड के सभागार में रैयतों के साथ सहमति बनाने को लेकर बैठक करेंगे. सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की की तरफ से जारी सूचना में 24 जून को एक आवश्यक बैठक बुलाने की बात कही गयी है. बैठक में जिले के वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें