19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूरिया की कालाबाजारी पर छापेमारी, 47 बोरा खाद जब्त, दुकान सील

यूरिया की कालाबाजारी पर छापेमारी, 47 बोरा खाद जब्त, दुकान सील

पाटन ़ साकनपीढ़ी क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार झा ने संयुक्त रूप से कुड़वा के मणि खाद बीज भंडार और खरौंधा स्थित सूरज कुमार सिंह के मकान में छापामारी की. इस दौरान गोदाम से 47 बोरा यूरिया खाद जब्त कर गोदाम को सील कर दिया गया. किसानों ने आरोप लगाया कि कुड़वा के दुकानदार बबलू गुप्ता सरकारी दर 266 रुपये की यूरिया की बोरी को 550 रुपये में बेच रहा था. जब किसान विरोध करने लगे, तो उसने कहा कि इससे कम दाम पर नहीं देगा. आक्रोशित किसानों ने इसकी शिकायत बीडीओ और कृषि पदाधिकारी से की। जांच के दौरान शिकायत सही पायी गयी. बीडीओ की पूछताछ में मकान मालिक सूरज कुमार सिंह ने बताया कि बबलू गुप्ता ने उसका मकान किराए पर ले रखा है, जबकि बबलू ने इससे इनकार किया. कार्रवाई के दौरान बबलू गुप्ता को कई बार फोन कर बुलाया गया, लेकिन उसने बहाना बनाकर पदाधिकारियों को टाल दिया. किसानों ने मांग की है कि जब्त की गयी खाद को सगुना पंचायत के किसानों के बीच सरकारी दर पर उपलब्ध कराया जाये. इस पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि आगे की कार्रवाई बबलू गुप्ता से पूछताछ और जिला स्तर से मिले निर्देश के बाद तय की जायेगी. फिलहाल प्रखंड प्रशासन ने दुकान को सील कर मकान मालिक को उसकी देखरेख की जिम्मेदारी सौंप दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel