हुसैनाबाद. शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय जपला के प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमनाथ के सेवानिवृत होने के बाद सोमवार को शासी निकाय के निर्देश पर वरीयता के आधार पर प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह को शासी निकाय की सचिव सुशीला मिश्रा ने प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया. इसके बाद प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने शासी निकाय के अध्यक्ष सह विधायक संजय कुमार सिंह यादव, सचिव सुशीला मिश्रा सहित सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में पठन पाठन सहित विद्यार्थियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे.उन्होंने कहा कि शिक्षकों को समय की पाबंदी पर पूरा ध्यान रखा जायेगा. मौके पर सचिव सुशीला मिश्रा, प्रोफेसर प्रेमनाथ,संजय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, राकेश रंजन सिंह, धनंजय कुमार सिंह, ममता सिंह, अंशुल सिन्हा, आकाश कुमार सिंह,कंचन कुमार सिंह,नागेंद्र सिंह, मुकसित,अमित कुमार मिश्रा, दिग्विजय सिंह, संजीव रंजन सिंह, आमोद, सरोज कुमारी,सुदामा पांडेय,गौरव सहित कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

