रामाकांत पांडेय बने महायज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि : मेदिनीनगर शहर के गायत्री मंदिर रोड सुदना स्थित तुलसी मानस मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन होना है. महायज्ञ के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. महायज्ञ को लेकर सुदना प्राचीन देवी मंडप में ट्रस्ट समिति व श्रद्धालुओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष राजा पाठक ने की. बैठक में बताया गया कि ट्रस्ट समिति के द्वारा पिछले 10 वर्षों से माघ मास में भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष महायज्ञ का 11 वें अधिवेशन का आयोजन किया जायेगा. बैठक में तय किया गया कि महायज्ञ को लेकर 24 जनवरी 2026 को कलश यात्रा निकाली जायेगी. 25 जनवरी से 31 जनवरी तक उच्च कोटि के विद्वान कथावाचक के द्वारा भागवत कथा का रसपान कराया जायेगा. महायज्ञ को सफल बनाने के लिए यज्ञ समिति के गठन पर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से रामाकांत पांडेय को आयोजन समिति का अध्यक्ष चयन किया गया. समिति के शेष पदाधिकारियों का चयन अगली बैठक में किया जायेगा. मौके पर महंत अभिमन्यु ओझा, पंडित मिथिलेश मिश्रा, शंभु सिंह, नवल किशोर तिवारी, अजय दुबे, मनीष उपाध्याय, राकेश पाठक, राजीव रंजन पांडेय, सुवंश पाल, छोटू गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

