मेदिनीनगर. सिख समाज द्वारा गुरुनानक देव की जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है. पांच नंवबर को गुरुनानक देव की जयंती मनायी जायेगी. जयंती पर चार नवंबर को शहर में नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली जायेगी. पांच नवंबर को गुरु तेगबहादुर मेमोरियल हाल में गुरुग्रंथ साहब का दीवान सजेगा. गुरुसिंघ सभा कमेटी के प्रधान सतबीर सिंह राजा की ओर से गुरु के लंगर की सेवा की जायेगी. गुरुनानक देव जी की जयंती को लेकर 23 अक्टूबर से प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही है. तीन नवंबर तक प्रभातफेरी होगी. इसके अलावा 23 अक्टूबर से ही गुरुग्रंथ साहब का अखंड पाठ बेलवाटिका स्थित गुरुद्वारा में शुरू हुआ है. चार नवंबर को अखंड पाठ का समापन होगा. कमेटी के प्रधान सतवीर सिंह राजा ने बताया कि गुरुनानक देव जी की जयंती की तैयारी जोरों पर चल रही है.गुरुवार को गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें शामिल सीख समाज के महिला-पुरुष व युवा भजन कीर्तन करते चल रहे थे. मौके पर राजेंद्र सिंह बंटी, विजय कुमार, हरदीप सिंह काकू, रंजीत सिंह, मिंटु, हरसिमरन कौर, रमनप्रीत कौर, स्वेता कौर, पाली कौर, सिमोना कौर सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

