प्रतिनिधि, पाटन थाना क्षेत्र के बरसैता गांव के सुनील पासवान की 25 वर्षीय पत्नी प्रीति देवी का शव पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया है. बेड पर दो तकिया पाया गया है. घटना शनिवार की देर रात्रि करीब 12. 30 बजे की बतायी जा रही है. इसकी सूचना पाटन पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद से मृतिका प्रीति देवी के ससुराल वाले फरार हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप मृतिका प्रीति के पिता किरानी पासवान का कहना है कि उसकी पुत्री प्रीति की हत्या की गयी है. कहा कि प्रीति की शादी वर्ष 2018 में हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था. दो वर्ष तक सब कुछ ठीक था. लेकिन दो वर्ष के बाद उसकी पुत्री प्रीति के ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. कई बार विवाद भी हुआ था. पंचायत भी हुआ था. मृतका के पिता का आरोप है कि उसका दामाद सुनील को किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध था. उसने बाद में उसी लड़की से शादी भी कर लिया था. जिसे लेकर उनकी पुत्री के साथ हमेशा प्रताड़ित किया जाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

