छतरपुर. थाना क्षेत्र के सुशीगंज में सोमवार को छतरपुर पुलिस के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान महिला थाना प्रभारी मुन्नी कुमारी ने उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी दी और नशा मुक्ति की ओर बढ़ने का अनुरोध किया. महिला सशक्तिकरण, डायन कुप्रथा, घरेलू हिंसा, यौन शोषण, अंधविश्वास, बच्चों पर हो रहे अत्याचार की जानकारी तथा उनसे बचने की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर उन्होंने छात्र, छात्राओं और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर क्राइम की समझ कर बचने की जरूरत है. किसी तरह का साइबर फ्रॉड होने पर पुलिस को सूचना दें. एसआइ धर्मवीर यादव ने कहा कि किसी तरह के साइबर अपराध होने पर टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करायें. बच्चों को बाल विवाह और नशा से बचाने एवं उनके उज्वल भविष्य के लिए पढ़ाई पर विशेष ध्यान केंद्रित कराने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि किसी तरह की समस्या होने पर बेझिझक पुलिस से टोल फ्री नंबर 112 पर संपर्क करे. शिकायत दर्ज होने के बाद त्वरित उचित कार्रवाई की जायेगी. मौके कई ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है