मेदिनीनगर. पांकी थाना क्षेत्र के जोबला गांव के जंगली क्षेत्र में ताल पिकेट के पुलिस पदाधिकारी व जवानों से अवैध अफीम की खेती की जानकारी मिली. जांच के क्रम में पुलिस ने पाया कि वन भूमि पर लगभग दो एकड़ क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती की जा रही है. जिसे नष्ट किया गया. इसी क्रम में मुक्ता गांव के जंगल में भी वन भूमि पर लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती किये जाने की जानकारी मिली. जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया. एसपी रीषमा रमेशन ने बताया कि अवैध खेती में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान व नाम-पता सत्यापन कर कार्रवाई की जा रही है. अवैध अफीम की खेती में संलिप्त पाये जाने पर उक्त लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. कार्रवाई के दौरान स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें अवैध अफीम की खेती करने पर होने वाली कानूनी कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी . एसपी ने बताया कि मादक पदार्थों की अवैध खेती व तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

