मेदिनीनगर. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विकास दिवस पर मंगलवार को मेदिनीनगर गिरिवर 2 स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरज द्विवेदी मौजूद थे. विद्यालय परिसर में पौधारोपण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्य डॉ द्विवेदी ने विकास दिवस के औचित्य पर प्रकाश डाला. साथ ही युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए मार्गदर्शन देते हुए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के महत्व को बताया. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्रमशः पीयूष कुमार पांडेय, द्वितीय स्थान अमृत राज एवं प्रीतम शर्मा एवं तृतीय स्थान दीपक कुमार ने प्राप्त किया. प्रतिभागियों को शिल्ड एवं मेडल से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में युवा मंडल के सदस्य उत्कर्ष तिवारी, शिक्षक जितेंद्र मेहता, स्मृति कुमारी, आकांक्षा कुमारी, विद्या सिंह, दिलीप कुमार रक्षा रमीजा, छात्र अंबुज मिश्रा, कुलदीप, सुमेश सहित विद्यालय विद्यार्थियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

