18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तेज होगा जन आंदोलन : विजय बहादुर

रविवार को कांग्रेस के पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम के तहत बरवाडीह प्रखंड के केड़, कुचिला और छिपादोहर पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बरवाडीह-बेतला.

रविवार को कांग्रेस के पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम के तहत बरवाडीह प्रखंड के केड़, कुचिला और छिपादोहर पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक पुत्र सह प्रदेश सचिव विजय बहादुर सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष नसीम अंसारी, प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बरवाडीह प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता ने की. इस दौरान पंचायत अध्यक्षों सहित पूरी पंचायत कमेटी का विस्तार किया गया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि विजय बहादुर सिंह ने कहा कि कांग्रेस का हरेक कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने और देश के अंतिम व्यक्ति की आवाज बनने के लिए संघर्षरत है. राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ेगा. इस दौरान छिपादोहर पंचायत कमेटी में अध्यक्ष दिलीप सिंह, उपाध्यक्ष सकेंद्र उरांव, दीपक कुमार, महासचिव श्रवण भुंईया, बंधु भुंईया, मुकुट स्टेफन तिर्की, विजय यादव, विगन सिंह, संजय ठाकुर, नवीन तिर्की, श्याम यादव, गनवरी सिंह, अलसिना बेक, दोमनिक लकड़ा को बनाया गया. जबकि केड़ पंचायत कमेटी में अध्यक्ष विनेश्वर उरांव, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, जटु भुंइयां, महासचिव ममता देवी, रिंकी देवी, विरेन्द्र यादव, देवलाल यादव, दामोदर परहिया, सुरेंद्र यादव, भोला यादव, कुलदीप सिंह, अनिश यादव को बनाया गया. जबकि कुचिला पंचायत कमिटी में अध्यक्ष देवन सिंह, उपाध्यक्ष बलराम सिंह, राजदेव यादव, महासचिव नेसार अंसारी, कलाम अंसारी, बिरबल राम, उमेश राम, सोमनाथ प्रसाद, प्रमोद यादव, सुखलाल सिंह, नन्हेश्वर सिंह, उर्मिला कुमारी, अनिता देवी व इसराफिल अंसारी को बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel