20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 वर्षों में झारखंड के विकास का मूल्यांकन करें जनता

स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर शहर के पुलिस स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन हुआ

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर शहर के पुलिस स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इससे पहले मंत्री श्री किशोर एसपी व सार्जेंट के साथ परेड का निरीक्षण किया. ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि वित्त मंत्री श्री किशोर ने देश के वीर शहीदों, महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए पलामूवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी.अपने संबोधन में वित्त मंत्री श्री किशोर ने कहा कि आजादी के 78 वर्षों में भारत देश सामाजिक-आर्थिक विकास के क्षेत्र में सफलता के कई मुकाम हासिल किया है. भारत की ओर तिरछी नजर रखने वाले देश को हमारे सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. वर्ष 2000 में झारखंड अलग राज्य बना. इसका उद्देश्य सिर्फ सत्ता सुख प्राप्त करना नहीं था. बल्कि विकास के मामले में झारखंड को देश के मानचित्र पर स्थापित करना था. राज्य निर्माण के 25 वर्षों में झारखंड का कितना विकास हुआ है. इसकी समीक्षा व आंकलन जनता करना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोरचा के नेतृत्व में राज्य में चल रही इंडिया महागठबंधन की सरकार ने सभी वर्ग के गरीब व पिछड़ों का आंसू पोछने का काम कर रही है. इसी उद्देश्य को केंद्रित करते हुए राज्य सरकार ने आधी आबादी महिलाओं की सम्मान की रक्षा के लिए मइयां सम्मान योजना संचालित की है.इस योजना के तहत राज्य के 50 लाख बेटियों व बहनों को 2500 रुपये प्रतिमाह उनके खाते में सरकार भेज रही है. प्रतिवर्ष इस योजना मद में राज्य सरकार 15 हजार करोड़ खर्च कर रही है. पलामू जिले में तीन लाख 48 हजार 291 बेटियों व महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है. इस के अलावा राज्य सरकार ने जनता के हितों की रक्षा के लिए कई तरह की योजना संचालित की है. जिसका सीधा लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है. पलामू किला का होगा जीर्णोद्धार(बॉक्स में) वित मंत्री श्री किशोर ने कहा कि पलामू किला जिले की प्राकृतिक विरासत एवं पर्यटन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसका जीर्णोद्धार कराया जायेगा. इस कार्य के लिए संवैधानिक सहमति बन गयी है. मुख्यमंत्री के पास पलामू के नये व पूराने किले के जीर्णोद्धार से जुड़े कार्रवाई प्रक्रिया क अधीन है. पलामू टाइगर रिज़र्व में टाइगर सफारी का निर्माण कराया जायेगा. जो 2027 पूरा हो जायेगा. वाइल्ड लाइफ बोर्ड से इसका अनुमोदन प्राप्त है. कैबिनेट की स्वीकृति के बाद डीपीआर तैयार की जायेगी.बरवाडीह मंडल मार्ग पर पुटवागढ़ में टाइगर सफारी का निर्माण कराया जाना है. विकास में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण वित्त मंत्री श्री किशोर ने कहा कि पलामू में अतिवृष्टि के कारण मक्का, अरहर, तेलहन, उड़द सहित अन्य फसल की खेती नही हो पायी. इस कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है.राज्य सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले के विकास में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. बैंक में नौ हजार 518 करोड़ 74 लाख जमा है. जबकि तीन हजार 654 करोड़ 15 लाख ऋण वितरण किया गया है.इस तरह पलामू का सीडी रेसियो 38.39 प्रतिशत है. सामाजिक क्षेत्र में बैंकों की भूमिका अच्छी नहीं है. रोजगार के लिए जरूरतमंदों को ऋण उपलब्ध कराने की आवश्यकता है. नियोजन कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 45 हजार से अधिक है. जिले में कुपोषित बच्चों व महिलाओं की संख्या भी कम नही है.वर्षा जल को रोकने के लिए जल संचयन किया जाना आवश्यक है. यदि प्रशासन जमीन उपलब्ध कराये तो सरकार बस स्टैंड व पुलिस लाइन का निर्माण करायेगी. उन्होंने पलामू के विकास में सबकी सहभागिता व सक्रियता की जरूरत बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel