मेदिनीनगर. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत की खुशी में नीलांबर-पीतांबरपुर सहित पांकी विस क्षेत्र में विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने किया. विजय जुलूस मौर्या फार्म हाउस से निकाला गया. मौके पर डॉ मेहता ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में अपना जनादेश दिया है. एनडीए की जीत जनता की जीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार के जनता ने भरोसा किया, जिसका प्रतिफल देखने को मिला. उन्होंने कहा कि भाजपा पारदर्शिता, जनसेवा और विकास के मार्ग पर लगातार कार्य कर रही है. विधायक ने बिहार की जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं व एनडीए गठबंधन के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है. जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया. साथ ही बाइक जुलूस निकाला गया, जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने भारत माता की जय, मोदी है तो मुमकिन है आदि नारे लगा रहे थे. जुलूस में जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, विधायक प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा, छोटेलाल सोनी, मिंटी वर्मा, बच्चन ठाकुर, मुखिया संघ अध्यक्ष मंदीप मेहता, विरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष रौशन सिंह, उदेश यादव, वशिष्ठ सिंह, निर्मल मेहता, सुधीर तिवारी, पप्पू मिश्रा, ओमप्रकाश दुबे, संतोष शुक्ला सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

