19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भक्ति जागरण में गीतों पर रातभर झूमे लोग

सदर प्रखंड के सुआ कौड़िया में हर्षोल्लास पूर्वक दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है.

मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के सुआ कौड़िया में हर्षोल्लास पूर्वक दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है. सोमवार को झरिवा आहर स्थित शिव मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी का विधिवत पूजा अनुष्ठान किया गया. पूजा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इससे पूर्व सोमवार को महासप्तमी की पूजा के बाद भक्ति जागरण हुआ. मुख्य अतिथि सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद व अन्य ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम, मुख्य संरक्षक मुकेश कुमार गुप्ता, महामंत्री टाइगर कुमार, पूर्व मुखिया सरिता देवी, देवेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद, प्रदीप ठाकुर, अजीत सिंह, दिनेश प्रसाद, प्रेम प्रकाश ठाकुर, उपाध्याय सिंह, रविंद्र सिंह मौजूद थे. पूजा समिति ने अतिथियों को सम्मानित किया. भोजपुरी गायिका दीपिका ओझा, सुर संग्राम के उप विजेता मंटु निराला ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. मुख्य अतिथि सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से मिली शक्ति को समाज हित में उपयोग करना चाहिए. माता रानी की भक्ति से अलौकिक शक्ति मिलती है. पूजा संघ के मुख्य संरक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि नवरात्र में मां दुर्गे की आराधना से मनोकामना पूरी होती है. मौके पर अक्षय सिंह, संतोष प्रसाद, राजेश गुप्ता, विकास गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel