22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इमरजेंसी वार्ड दो के सभी बेड पर भर्ती पाये गये मरीज

दो माह से भर्ती था बुजुर्ग मरीज, दुर्गंध से खाली पड़ा था बेड

दो माह से भर्ती था बुजुर्ग मरीज, दुर्गंध से खाली पड़ा था बेड

फोटो 4 डालपीएच- 16, 17

मेदिनीनगर. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी वार्ड दो में मंगलवार को सभी बेड पर मरीज भर्ती थे. पिछले दो माह से अज्ञात बुजुर्ग मरीज इलाजरत था. वहीं एक नाबालिग लड़की भी भर्ती थी. दुर्गंध आने के कारण इमरजेंसी वार्ड दो में भरती होना नहीं चाहते थे.करीब आठ बेड खाली पड़ा रहता था. अस्पताल के कर्मी भी उक्त वार्ड में नहीं जाते थे. सोमवार को प्रभात खबर प्रतिनिधि ने इमारजेंसी वार्ड दो की स्थिति पर जानकारी ली. चार नवंबर के अंक में खबर प्रकाशित होने के बाद उक्त वार्ड की साफ-सफाई करायी गयी. जिसके बाद सभी बेड पर मंगलवार को मरीज देखे गये. जानकारी के अनुसार उक्त वार्ड में दो माह से भर्ती बुजुर्ग मरीज की सोमवार की रात्रि में मौत हो गयी. वहीं दूसरा मरीज नाबालिग लड़की को भी उक्त वार्ड से हटा दिया गया है. वह बिहार के कटिहार के रहने वाली थी और टीबी रोग से पीड़ित होने की बात बतायी गयी थी.

सीएस ने एमएमसीएच का किया औचक निरीक्षण

मेदिनीनगर. पलामू सिविल सर्जन डा अनिल श्रीवास्तव ने मंगलवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएस ने कई विभागों में खामियां व अनियमितता पायी. उन्होंने मेंटल हेल्थ ओपीडी सेक्शन, टीबी विभाग तथा अन्य इकाइयों का निरीक्षण किया गया.इस क्रम में एक्स-रे विभाग में अधिक कर्मी पाये गये. जबकि पूरे दिन में केवल 52 एक्सरे ही किया जाता है. वहीं मेडॉल जांच केंद्र निरीक्षण के दौरान बंद मिला.जबकि डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच की जा रही थी. सीएस ने अस्पताल के अधिकारियों व कर्मियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही. सभी को नियमित रूप से दैनिक उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया. टीबी इनडोर वार्ड में एक मरीज भर्ती पाया गया जहां ड्यूटी पर परिचारिका उपस्थित थी. इस दौरान एमसीसी बिल्डिंग की बायोमैट्रिक मशीन खराब मिली.जिसे संबंधित कर्मी को मशीन को शीघ्र दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया. सीएस डॉ श्रीवास्तव ने अस्पताल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिया कि सभी विभागों में अनुशासन, पारदर्शिता और कार्य संस्कृति को बनाये रखें, ताकि मरीजों को बेहतर और समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel