पाटन. प्रखंड नावाडीह के 24 वर्षीय यतीश कुमार पांडेय बनारस की गंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गया. गोताखोर द्वारा खोजबीन की जा रही है. लेकिन अभी तक पता नही चल पाया है. जानकारी के अनुसार यतीश कुमार पांडेय रविवार की शाम अपनी मां निभा पांडेय व बहन के साथ बनारस इलाज कराने गया था. इसी बीच वह गंगा नदी में स्नान करने चला गया.इस दौरान उसका पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चला गया. मां ने बताया कि इलाज कराने के लिए आये थे. दशासुमेर घाट गये ओर स्नान करने लगे. इसी दौरान यतीश का पैर फिसल गया और वह डूब गया. जिसके बाद परिजन शोर मचाने लगे. सूचना मिलने के बाद घर के परिजन काफी परेशान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

