9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंझिगांवा की पंसस प्रभा देवी निर्विरोध चैनपुर प्रखंड प्रमुख निर्वाचित

मंझिगांवा की पंसस प्रभा देवी निर्विरोध चैनपुर प्रखंड प्रमुख निर्वाचित

मेदिनीनगर. चैनपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुलोचना मीणा व प्रशिक्षु आइएएस हिमांशु लाल की देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया हुई. प्रमुख पद के लिए पंसस प्रभा देवी ने नामांकन परचा दाखिल किया. कुल 31 में से 30 पंचायत समिति सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया. प्रमुख पद के लिए प्रभा देवी एक मात्र उम्मीदवार थीं. नामांकन पत्रों की जांच की गयी. सही पाये जाने के बाद निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीओ ने प्रमुख पद पर प्रभा देवी को निर्विरोध विजयी घोषित किया. इसके बाद एसडीओ ने प्रमाण पत्र दिया और उसे पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. प्रमुख पद पर निर्वाचित होने के बाद प्रभा देवी के समर्थक काफी उत्साहित नजर आये. पंचायत समिति सदस्यों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया. मालूम हो कि करीब पांच माह पूर्व तत्कालीन प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था.इसके बाद प्रमुख के चुनाव की कवायद चल रही थी.शुक्रवार को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत मझिगांवा पंचायत की पंसस प्रभा देवी को प्रमुख पद के लिए चुना गया. चुनाव प्रक्रिया के दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रदीप कुमार दास, उप प्रमुख सुनील सिंह, जिप सदस्य प्रमोद सिंह, अमलेश चौरसिया, भीष्म चौरसिया, पंचायत समिति सदस्य मुरारी सिंह, नीतू सिंह, सुमन कुमारी, चंचला कुमारी, शुकुल रवि सहित कई सदस्य मौजूद थे. प्रखंड प्रमुख के पद पर निर्वाचित होने के बाद प्रभा देवी ने अपनी प्राथमिकता बतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel