20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांकी विधायक ने गुरियादामर में किया छठ व्रत

पांकी विधायक ने गुरियादामर में किया छठ व्रत

मेदिनीनगर. पांकी के भाजपा विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने नीलांबर-पीताबरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव गुरियादामर में गरीब आदिवासियों के साथ छठ व्रत पूजा किया. विधायक डॉ मेहता पत्नी किरण मेहता के साथ उस गांव में पहुंचे और छठव्रत अनुष्ठान किया. रात्रि में घाट पर ही रहे. उन्होंने पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ छठी मैया व भगवान सूर्य की उपासना किया. उन्होंने अन्य सभी महिला पुरुष छठ व्रतियों के साथ सोमवार की शाम में अस्ताचलगामी और मंगलवार की सुबह में उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित किया. विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने बताया कि छठ पूजा अनुष्ठान के दौरान पांकी विधान सभा क्षेत्र में विकास,हरियाली और जनता की खुशहाली की कामना किया है. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व आपसी प्रेम भाईचारा,सौहार्द, सेवा और सहयोग का संदेश देता है. अमीरी गरीबी, जाति, धर्म की भावना से ऊपर उठकर लोग सेवा व समर्पण भाव के साथ छठ महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं. यह महापर्व अहंकार शून्य होकर श्रद्धा, भक्ति, आस्था, विश्वास व समानता का संदेश देता है. छठ महापर्व के संदेशों को आत्मसात करते हुए समाज में बेहतर वातावरण तैयार करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता है. विधायक ने पुरनाडीह व गुरियादामर के बीच मलय नदी पर पुल बनाने की घोषणा की. मौके पर समाजिक कार्यकर्ता कामेश यादव, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, सिम्मी मेहता, विधायक प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा, प्रोफेसर राजकमल वर्मा, राजाराम प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel