12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू वॉरियर्स की टीम ने कप पर जमाया कब्ज़ा

पलामू वॉरियर्स की टीम ने कप पर जमाया कब्ज़ा

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

दिशोम गुरु शिबू सोरेन स्मृति पलामू कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन तीन का समापन हुआ. रविवार को शहर के जीएलए कॉलेज के मैदान में रेड बुल व पलामू वैरियर्स टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. 15 ओवर के इस खिताबी मैच में पलामू वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेड बुल को 125 रनों के लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया. इस तरह पलामू वैरियर्स टीम विजेता बना और खिताब पर कब्जा जमा लिया. हालांकि दोनों टीम के खिलाड़ियों ने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया. दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया. फाइनल मैच समापन के बाद मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर विजेता टीम पलामू वॉरियर्स को 51हजार का चेक व ट्रॉफी दिया. पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और पलामू कप के आयोजन की सराहना किया. उन्होंने कहा कि पलामू के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. ऐसे आयोजन युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मंच देते हैं और क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूत करते हैं. उन्होंने आयोजन समिति के सन्नी शुक्ला, शार्दूल विनायक व अन्य सदस्यों के सक्रियता की सराहना किया. झामुमो जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने कहा कि पलामू में खेल के विकास व प्रतिभा को विकसित करने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है. मौके पर कांग्रेस के चंद्रशेखर शुक्ला, ज्ञान निकेतन स्कूल के निदेशक शंकर दयाल, सन्नू सिद्दीकी, अमित पाण्डेय, आशुतोष लक्की, राजू शुक्ला, पिंटू शुक्ला, भीम तिवारी, प्रशांत सिंहा, मुकेश चौधरी, प्रवीण तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel