पलामू, संतोष कुमार:
पलामू टाइगर रिजर्व में कार्यरत दो अलग अलग वन प्रक्षेत्र में कार्यरत दो वनपालों को प्रोन्नत कर वन क्षेत्र पदाधिकारी बनाया गया है. इनमें बेतला नेशनल पार्क में कार्यरत वनपाल उमेश कुमार दुबे व छिपादोहर पूर्वी के वनपाल नंद कुमार महतो के नाम शामिल हैं. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के तहत विभागीय प्रोन्नति समिति की अनुशंसा पर राज्य के 12 वनपालों को वन क्षेत्र पदाधिकारी( रेंजर) में प्रोन्नत किया गया है.
इनमें बेतला के उमेश कुमार दुबे का नाम शामिल है. उन्होंने एक नवंबर 2018 को वनपाल के रूप में बेतला में अपना योगदान दिया था. उमेश कुमार दुबे के वनपाल बनाये जाने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई दी है. वहीं अन्य वनपाल जिन्हें प्रोन्नत कर वन क्षेत्र पदाधिकारी बनाया गया उनमें अजीत राम ,रामचंद्र प्रसाद, राम नंदन राम, विजय कुमार सिंह, जगदीश राम ,मैनेजर मिर्धा, अजय कुमार टोप्पो, ललन उरांव, विजय सिंह, जितेंद्र प्रसाद सिंह आदि के नाम शामिल है.