19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीमा व्यवसाय में पलामू डाक मंडल देश में अव्वल

बीमा व्यवसाय में पलामू डाक मंडल देश में अव्वल

मेदिनीनगर ़ मंगलवार को भारतीय डाक विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड परिमंडल डाक सेवाएं के निदेशक आरवी चौधरी और विशिष्ट अतिथि डाक जीवन बीमा के डीडीएम अमित कुमार थे. अध्यक्षता डाक अधीक्षक संजय कुमार संगम और संचालन अंगिका कुमारी व अश्विनी मिंज ने किया. डाक अधीक्षक ने बताया कि बीमा व्यवसाय के लिए पलामू डाक विभाग को छह करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था. 25 जुलाई को हुए कांटेस्ट में कर्मियों ने मेहनत कर न सिर्फ लक्ष्य पूरा किया, बल्कि 7.96 करोड़ का व्यवसाय कर पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया. मेहनत का प्रतिफल : मुख्य अतिथि आरवी चौधरी ने इस उपलब्धि की सराहना की. उन्होंने कहा कि डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में यह उपलब्धि सभी कर्मियों की सक्रियता और मेहनत का परिणाम है. डीडीएम अमित कुमार ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को वेतन के बराबर या उससे अधिक इंसेंटिव मिलेगा. कर्मियों और अभिकर्ताओं का सम्मान : समारोह में पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों के कर्मियों के योगदान की सराहना की गयी. बीमा व्यवसाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 192 कर्मियों को मोमें टो और उपहार देकर सम्मानित किया गया. इसमें डाक विभाग के इंद्रजीत पांडेय, बीरेंद्र कुमार सिंह, मनोज तिवारी, संदीप कुमार, रामप्रीत प्रजापति, नीरज वर्मा समेत 50 कर्मी ऐसे रहे जिन्हें अपने वेतन के बराबर इंसेंटिव मिलेगा. मौके पर मौजूद रहे : समारोह में एएसपी सरोज सिंह, डाक निरीक्षक सुभाष चंद्र पांडेय, अमर प्रताप सिंह, उत्तम कुमार, अखिलेश राम, एजेंट सत्येंद्र ठाकुर, दिनेश, प्रमोद, धनंजय गौड़, सरस्वती कुमारी सहित बड़ी संख्या में डाक कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel